1 अप्रैल से जीएसटी लागू करने की होगी कोशिश, बैठक में बन रही सहमति : अरुण जेटली

नयी दिल्ली : जीएसटी को एक अप्रैल से लागू करने की हमारी कोशिश होगी. इस पर आम सहमति बन रही है.कई मुद्दों पर थोड़ी परेशानी है लेकिन इसे आपसी बातचीत से सुलझाने की कोशिश की जा रही है. उक्त बातें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज जीएसटी काउंसिल मीटिंग की बैठक के बाद कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 5:55 PM
an image

नयी दिल्ली : जीएसटी को एक अप्रैल से लागू करने की हमारी कोशिश होगी. इस पर आम सहमति बन रही है.कई मुद्दों पर थोड़ी परेशानी है लेकिन इसे आपसी बातचीत से सुलझाने की कोशिश की जा रही है. उक्त बातें वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज जीएसटी काउंसिल मीटिंग की बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा, 11 और 12 दिसंबर को एक बार फिर जीएसटी काऊंसिल की बैठक है. जीएसटी ड्राफ्ट पर लगभग चर्चा हो चुकी है.

हम इसे सही समय पर लागू करने का प्रयास करेंगे. हमें कुछ जरूरी सुझाव मिलें है जिस पर चर्चा होगी. हम जीएसटी पर चर्चा के बाद इसे लागू करने की दिशा में बेहद करीब पहुंच गये हैं.एक बार सारे मुद्दें पर पूरी तरह सहमति बन गयी तो इसे लागू करने में कोई परेशानी नहीं होगी. कुछ राज्यों को नोटंबदी पर चर्चा करनी थी जिसे भी अलग से किया गया.
Exit mobile version