लालू के बेटे से नहीं करूंगा अपनी भतीजी की शादी : बाबा रामदेव

पटना : योगगुरू बाबा रामदेव आज राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर गये थे और वहां दोनों ने साथ में चाय की चुस्की ली. बाबा रामदेव और लालू यादव की मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें लग रहीं थीं कि बाबा रामदेव अपनी भतीजी का रिश्ता लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 4:08 PM
an image

पटना : योगगुरू बाबा रामदेव आज राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर गये थे और वहां दोनों ने साथ में चाय की चुस्की ली. बाबा रामदेव और लालू यादव की मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें लग रहीं थीं कि बाबा रामदेव अपनी भतीजी का रिश्ता लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के लिए लेकर गये थे.

लेकिन रामदेव बाबा ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. अमर उजाला की वेबसाइट परछपी खबर के अनुसार रामदेव बाबा ने पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी भतीजी का रिश्ता लालू यादव के बेटे से करने नहीं आया हूं. लालू जी की तबीयत खराब थी, इसलिए मैं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने और हालचाल पूछने आया हूं.

इस अवसर पर रामदेव बाबा ने लालू यादव की जमकर तारीफ की और उन्हें धरोहर बताया. रामदेव ने लालू प्रसाद की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश की राजनीतिक के लिए आपका स्वस्थ रहना जरूरी है. लालू ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए बाबा को इसके लिए धन्यवाद दिया.

Exit mobile version