श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ही आपसी तनाव कम करने के लिए प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि दोनों देश बातचीत के लिए उचित माहौल बनायें.

उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2010 में जम्मू-कश्मीर में हुई अशांति के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया. मैं दोष स्वीकार करता हूं, लेकिन क्या वह 2016 की अशांति के लिए अपना दोष स्वीकार करेंगी.