नामपल्ली अग्निकांड: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग में कथित तौर पर दम घुटने से अब तक नौ लोगों को मौत हो चुकी है. मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आग परिसर के भूतल में लगी, जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे. जिसके बाद आग ऊपर के मंजिलों तक फैलने लगी. वहीं,  आग की घटना में मारे गये  लोगों के प्रति तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुख जाहिर किया है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि सांस के साथ धुआं अंदर जाने से अचेत हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में नौ लोगों की मौत

इधर नामपल्ली आग की घटना पर हैदराबाद की मेयर गडवाल विजयालक्ष्मी का कहना है नामपल्ली की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. नौ लोगों की मौत हो गई है और कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 21 लोगों को बचाया गया है. केटीआर राव ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं आग की घटना में प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई. घटना में घायल व्यक्तियों को उस्मानिया जनरल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रधान मंत्री ने भी हर संभव मदद का वादा किया है. घटना की जांच चल रही है.

घटना की गहन जांच के आदेश
इमारत में आग लगने और फैलने के बाद आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, दमकल कर्मियों ने कई पीड़ितों की खिड़की के सहारे बाहर निकाला. कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त एम वेंकटेश्वरालु ने कहा कि आग बहुत तेजी से इमारत में फैली. उन्होंने कहा कि पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने इमारत में फंसे परिवारों को वहां से किसी तरह बाहर निकाला.

मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा
वहीं, राजभवन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्य सचिव को घटना में घायल हुए लोगों को व्यापक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही घटना की गहन जांच करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा राजभवन की ओर से घटना को लेकर सारी जानकारी भी मांगी गई है. वहीं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों के पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: हैदराबाद के नामपल्ली अग्निकांड में छह की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे, देखें वीडियो