मोदी से माफी की मांग पर आज नहीं चली संसद, दोनों सदन सोमवार तक स्थगित

02. 42 AM:तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सोमवार तक के स्थगित कर दी गयी. 12.45 : लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित. 11. 05 AM:12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन पीएम मोदी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 11:11 AM
an image


02. 42 AM:तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सोमवार तक के स्थगित कर दी गयी.

12.45 : लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित.

11. 05 AM:12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन पीएम मोदी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष ने फिर हंगामा किया, जिसके कारण आसन ने सदन की कार्यवाही ढाई बजे तक स्थगित कर दी.

11. 24 AM:लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित

11. 22 AM:राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

11. 16 AM:रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने सारे विपक्ष पर आरोप लगा दिया.

11. 15 AM:जदयू के शरद यादव व सपा के रामगोपाल यादव ने भी विरोध सीट से खड़े होकर विरोध जताया.

11. 13 AM:बसपा की मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि ये लोग नोटबंदी को लागू करने के लिए 72 घंटे का समय मांग रहे हैं, यह किस पर कटाक्ष है, यह विपक्ष पर कटाक्ष है, उनके कहने का मतलब है कि हम विपक्ष वाले काला धन का उपयोग कर रहे हैं.

नयी दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ हुई, इस दौरान विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगने के लिए हंगामा शुरू कर दिया. राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का कहना था कि जब सदन की कार्यवाही चल रही है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को छोड़ बाहर क्यों नोटबंदी पर बोल रहे हैं. विपक्षी सांसदों ने आज सुबह के प्रधानमंत्री के संबोधन का हवाला देते हुए नाराजगी प्रकट की. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में नोटबंदी पर बयान दिया था. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उन पर कटाक्ष किया है.

वहीं, लोकसभा में भी नोटबंदी पर हंगामा हो रहा है. इसी स्थिति में कुछ विधायी कार्य उच्च सदन में निबटाये गये.

Exit mobile version