नोटबंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एप पर लोगों से मांगे विचार

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के विरोध के बीच आज लोगों से कहा कि वे उनके एप के जरिए नोटबंदी पर अपने विचारों से सीधे उन्हें अवगत कराएं. उन्होंने जनता से सर्वेक्षण में शामिल होने को कहा जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 2:06 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के विरोध के बीच आज लोगों से कहा कि वे उनके एप के जरिए नोटबंदी पर अपने विचारों से सीधे उन्हें अवगत कराएं. उन्होंने जनता से सर्वेक्षण में शामिल होने को कहा जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने के संबंध में कई सवाल दिये गये हैं. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘नोट बंद किये जाने से संबंधित फैसले पर मैं आपकी राय जानना चाहता हूं. एनएम एप पर सर्वेक्षण में भाग लीजिए.’

प्रधानमंत्री द्वारा रखे गये सवालों में ‘क्या आपकी कोई सलाह…विचार या राय है जो आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करना चाहेंगे’ जैसे सवाल शामिल हैं. कुछ अन्य सवालों में कहा गया है कि ‘क्या आपको लगता है कि भारत में काला धन है. क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और काले धन की बुराई से लड़े जाने और इन्हें उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. आप 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किये जाने के सरकार के कदम के बारे में क्या सोचते हैं.’

लोगों के विचार मांगने का प्रधानमंत्री का कदम ऐसे समय आया है जब विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार पर हमला तेज कर दिया है.

Exit mobile version