पीएम मोदी ने काबुल आतंकी हमले की निंदा की कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत साथ

काबुल / नयी दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में फिदायीन हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी. लोक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हादसे में कम से कम 45 लोग जख्मी हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल हमले की निंदा करते हुए कहा, हम आतंकवाद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 11:02 PM
an image

काबुल / नयी दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में फिदायीन हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी. लोक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हादसे में कम से कम 45 लोग जख्मी हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल हमले की निंदा करते हुए कहा, हम आतंकवाद की लड़ाई में काबुल के साथ हैं.

काबुल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के प्रमुख फरदोन औबैदी ने बताया कि पश्चिमी काबुल में बकिर उल उलूम मस्जिद के भीतर हमलावर पहुंचा और उसने अपने कपडों में बांधे विस्फोटक के जरिए विस्फोट किया. विस्फोट उस जगह हुआ, जहां पैगंबर मोहम्मद के नवासे और कर्बला, इराक में जान कुर्बान करने वाले इमाम हुसैन की याद में शोक मनाने के लिए दो मंजिला भवन के पहले तल पर शिया श्रद्धालु जमा थे.
धमाके में मामूली रुप से घायल एवाज अली :50: ने बताया, ‘‘मैं मस्जिद के भीतर था तभी अचानक विस्फोट हुआ और अंधेरा छा गया.’ हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी समूह ने नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट ग्रुप सुन्नी आतंकी कट्टरपंथी समूह शियाओं को कमतर मानता है और आए दिन शिया मस्जिदों और मजलिसों पर हमला करता है.
Exit mobile version