पूरी तरह स्वस्थ हैं जयललिता कभी भी मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. वो अब वेन्टीलेटर के बगैर सांस ले पा रही हैं. अस्पताल के डॉ प्रताप सी रेड्डी ने जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा वो अब पूरी तरह ठीक हैं. इस वक्त उनके शरीर का तंत्र पूरी तरह ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 4:13 PM

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. वो अब वेन्टीलेटर के बगैर सांस ले पा रही हैं. अस्पताल के डॉ प्रताप सी रेड्डी ने जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा वो अब पूरी तरह ठीक हैं. इस वक्त उनके शरीर का तंत्र पूरी तरह ठीक काम कर रहा है. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक हो.

रेड्डी ने जानकारी दी कि उन्हें सिर्फ कुछ देर के लिए वेन्टिलेटर में रखा जाता है ताकि उनके फेफड़ों में फैलाव आये. डॉक्टर ने कहा कि अब वो जब चाहें अस्पताल से छुट्टी ले सकतीहैं. जयललिता लंबे समय से बीमार थीं. 22 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण था जिसका उपचार चेन्नई स्थित अपोलो में किया गया.
जयललिता कब तक मुख्यमंत्री का काम संभाल पायेंगी. इस सवाल पर रेड्डी ने कहा, इसमें थोड़ा समय लगेगा. उनके शरीर की कुछ प्रतिक्रियाओं में तेजी आयेगी फिलहाल वो निर्देश दे पा रहीहैं.लोगों की बात समझ पा रहीहैं. वह मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हैं.
जयललिता ने भी पिछले सप्ताह जारी एक बयान में अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए इसे दोबारा जन्म होने जैसा करार दिया था. उनके स्वास्थ्य को लेकर न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि उनके प्रशंसक भी परेशान थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलने लगी थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version