पिता ने अपने दोनों बेटों का रस्सी से गला घोंटा, घंटों लाश के सामने बैठा रहा

नयी दिल्ली : दिल्ली के महेंन्द्र पार्क इलाके में एक पिता ने अपने दो बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद वो घंटो दोनों की लाश पर बैठा रहा. वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था लेकिन सुबह होते ही उसने पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दे दी. पुलिस पहुंची तो पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:28 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के महेंन्द्र पार्क इलाके में एक पिता ने अपने दो बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद वो घंटो दोनों की लाश पर बैठा रहा. वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था लेकिन सुबह होते ही उसने पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दे दी. पुलिस पहुंची तो पिता अपने बेटों की लाश के पास ही बैठा था.

घटना दिल्ली के महेन्द्र पार्क की है आरोपी पिता मुकेश अंटिल अपनी बीवी की मृत्यू और घर टूटने के बाद चिंताओं में घिरा था. पत्नी की मौत के बाद उसे अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी थी. मुकेश के दो बेटे थे आयूष (15) दसवीं में पढ़ता था. आर्यन (8) चौथी कक्षा का छात्र था. मुकेश का पूरा परिवार चौथे तल्ले पर रहता था. रात के तकरीबन दो बजे उसके दोनों बच्चे जब गहरी नींद में थे तो मुकेश ने रस्सी से अपने दोनों बच्चों का गला घोंट दिया.
मुकेश और उनके पड़ोसी का अक्सर मकान को लेकर झगड़ा होता था पड़ोसी ने नगर निगम में शिकायत कर मुकेश के मकान का एक हिस्सा भी गिरवा दिया था. पत्नी इन चिंताओं में घिरी रहती थी और लंबी बीमारी के बाद उसकी मौत हो गयी. मुकेश ने अपने पुश्तैनी मकान का एक फ्लोर बेचकर अपने लिए चौथा तल्ला बनाया था. पत्नी की मौत और तंगी हालत ने मुकेश के दिमाग पर गहरा असर डाला था. पुलिस इस मामले में दूसरे एंगल की भी जांच कर रही है.
Exit mobile version