नयी दिल्ली : नोट बंदी व नोट बदली अभियान को लेकर शनिवारकेअहले सुबह से ही देश भर के विभिन्न बैंकों व एटीएम केंद्रों पर लोगों की कतार लगनी शुरू हो गयी, जो धूप निकलने के साथ लंबी होती गयी. लोगों की इस भीड़ से उनकी परेशानी साफ पता चल रही है. उधर, सरकार ने शुक्रवार शाम अनिवार्य सेवाओं में पुराने नोटों का चलन 14 नवंबर की रात 12 बजे तक बढ़ा कर व इस अवधि तक टोल नाका को फ्री कर थोड़ी राहत देने की कोशिश की है.

फिलहाल कोई भी नागरिक 14 तारीख तक अस्पताल का बिल, दवा का बिल, ट्रेन टिकट बुकिंग, पेट्रोल पंप आदि पर पुराने नोट देसकता है.

हालांकि एटीएम में एक बड़ी परेशानी यह आ रही है कि वह 2000 के नये नोटों को पुरानी तकनीक के कारण रीड नहीं कर पा रही हैं.ऐसे में उन्हेंतकनीकीआधार पर अपग्रेडकरने की जरूरत होगी. अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में कहा है कि शुक्रवार को देश भर में 40 प्रतिशत एटीएम ही सही ढंग से काम कर रही थीं.