गिनती नहीं बोल पायी बेटी तो पिता ने पीट-पीटकर मार डाला

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी तीन साल की सौतेली बेटी की इसलिये गुस्से में पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि वह गिनती नहीं बोल पा रही थी. खुडैल पुलिस थाने के प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि पेडमी गांव में मंगल उर्फ मंगू (30) ने अपनी सौतेली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 2:10 PM
an image

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी तीन साल की सौतेली बेटी की इसलिये गुस्से में पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि वह गिनती नहीं बोल पा रही थी.

खुडैल पुलिस थाने के प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि पेडमी गांव में मंगल उर्फ मंगू (30) ने अपनी सौतेली बेटी भूरी (3 वर्ष) से दो नवंबर की शाम गिनती बोलने को कहा. जब मासूम बच्ची गिनती नहीं बोल सकी, तो मंगल ने आग..बबूला होकर उसे कथित तौर पर इतना पीटा कि उसकी जान चली गयी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड की शिकार भूरी की मां जोहरा मानसिक रोगी है. उसे बच्ची का शव देखकर लगा कि वह सो गयी है. उसने रात को मृत बच्ची को अपने पास सुला लिया. लेकिन जब अगली सुबह बच्ची के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, तो मां समझ गयी कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है.

सिंह ने बताया कि वारदात के बाद से मंगल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. मामले में विस्तृत जांच जारी है.
Exit mobile version