नयी दिल्ली : सिमी के आठ आतंकियों के भोपाल जेल से फरार होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से सिमी के लोग जेल तोड़कर भाग रहे हैं, यह जांच का विषय है कि कहीं इसमें किसी तरह की मिलीभगत तो नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में आरएसएस और कट्टरपंथी मुस्लिम विचारधारा के लोग ही देश में दंगे-फसाद कराते हैं. इसलिए यह जांच का विषय ही है कि कहीं किसी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश के तहत तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है.

दिग्विजय सिंह ने मीडया के सामने तो यह बात कही ही है साथ ही उन्होंने यह ट्‌वीट भी किया है. उन्होंने ट्‌वीट किया है कि मैंने बजरंग दल और सिमी पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश एनडीए सरकार से की थी, सिमी पर तो प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन बजरंग दल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अब जरूरी यह है कि प्रशासन इस बात पर नजर रखे कि सिमी के फरार आतंकी किसी तरह से अशांति फैलाने की कोशिश ना करें.
गौरतलब है कि आज तड़के लगभग तीन बजे सिमी के आठ आतंकी गार्ड की हत्या कर भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए हैं.