‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : सिमी के आठ आतंकियों के भोपाल जेल से फरार होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से सिमी के लोग जेल तोड़कर भाग रहे हैं, यह जांच का विषय है कि कहीं इसमें किसी तरह की मिलीभगत तो नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में आरएसएस और कट्टरपंथी मुस्लिम विचारधारा के लोग ही देश में दंगे-फसाद कराते हैं. इसलिए यह जांच का विषय ही है कि कहीं किसी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश के तहत तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है.
दिग्विजय सिंह ने मीडया के सामने तो यह बात कही ही है साथ ही उन्होंने यह ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि मैंने बजरंग दल और सिमी पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश एनडीए सरकार से की थी, सिमी पर तो प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन बजरंग दल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं ? जॉंच का विषय होना चाहिये। दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना पड़ेगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। खण्डवा से भी जेल तोड़ कर SIMI के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी SIMI के लोग भागे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
SIMI और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश तत्कालीन NDA सरकार से की थी। उन्होंने SIMI पर तो लगा दिया बजरंग दल पर नहीं लगाया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 31, 2016
अब जरूरी यह है कि प्रशासन इस बात पर नजर रखे कि सिमी के फरार आतंकी किसी तरह से अशांति फैलाने की कोशिश ना करें.
गौरतलब है कि आज तड़के लगभग तीन बजे सिमी के आठ आतंकी गार्ड की हत्या कर भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए हैं.
गौरतलब है कि आज तड़के लगभग तीन बजे सिमी के आठ आतंकी गार्ड की हत्या कर भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हुए हैं.