भुवनेश्वर : इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में आज शाम अचानक आग लग गयी. आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी है. साथ ही कई लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने की भी खबर है. इधर आग लगने की खबर के बाद फौरन दमकल की 24 गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी.

खबर मिल रही है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी और बताया जा रहा है अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. हालांकि बचाव कार्य तेजी से की जा रही है.