पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं, उनके साथ खड़ा है : राजनाथ सिंह
चंडीगढ़ :गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज क्षेत्रीय संपादकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े किये. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं बल्कि उसके साथ खड़ा है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी जिसमें अंतरराष्ट्रीय मामले भी शामिल थे. राजनाथ ने […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/2016_10largeimg17_Oct_2016_134607260.jpeg)
चंडीगढ़ :गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज क्षेत्रीय संपादकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े किये. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं बल्कि उसके साथ खड़ा है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी जिसमें अंतरराष्ट्रीय मामले भी शामिल थे.
Chandigarh: Union Home Minister Rajnath Singh speaking at 'Regional Editors Conference' pic.twitter.com/ls5mT7GSXK
— ANI (@ANI) October 17, 2016
राजनाथ ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान सच में आतंकवाद से लड़ना चाहता है, तो हम उसकी मदद के लिए तैयार है. लेकिन पाकिस्तान का रवैया आतंकवाद से लड़ने वाला नहीं है. उन्होंने साइबर क्राइम के सवाल पर कहा कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण समस्या है.
हम इस समस्या पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. साइबर आतंकवाद और कट्टरता यह एक बहुत बड़ी समस्या है और हम इससे लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. साइबर क्राइम से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है इसके लिए कई कदम उठाये गये हैं.