अमेरिका में उमर अब्दुल्ला को एयरपोर्ट पर रोका, ट्विटर पर दिखे नाराज

न्यूयॉर्क/नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पडे, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘‘अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच’ की. बहरहाल, 46 साल के उमर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं, उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 7:36 AM
an image

न्यूयॉर्क/नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पडे, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘‘अचानक सेकंडरी आव्रजन जांच’ की.

बहरहाल, 46 साल के उमर ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि वह जब भी अमेरिका आते हैं, उनके साथ हर बार ऐसा होता है. उन्होंने यह भी कहा कि अचानक होने वाली जांच ‘‘अब थकाने वाली’ होती जा रही है. हवाई अड्डे से किए गए कई ट्वीट में उमर ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के बाद एक बार फिर उनकी ‘‘अचानक’ सेकंडरी आव्रजन जांच की गई.

उन्होंने कहा, ‘‘तीन यात्राओं में तीसरी बार….अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं.’ उमर ने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ दो घंटे बिताने पडे और यह हर बार होता है.’ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उमर न्यूयॉर्क में हैं.

Exit mobile version