राष्ट्रपति ने थाईलैंड नरेश के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के लोग थाईलैंड की जनता के साथ दुख साझा करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:54 AM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के लोग थाईलैंड की जनता के साथ दुख साझा करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के लोग थाईलैंड की जनता के साथ दुख साझा करते हैं.” अदुल्यादेज का आज 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी थाईलैंड के नरेश के निधन पर दुख जताया
सोनिया ने उन्हें थाई जनता के दिलों में जगह बनाने वाली ‘‘जोडने वाली हस्ती” बताते हुए कहा कि उनके लंबे शासन के दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन पूरी प्रतिबद्धता तथा ईमानदारी से अपने लोगों की सेवा की. थाईलैंड के राज परिवार के सदस्यों और जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सोनिया ने कहा कि नरेश अदुल्यादेज के गुजर जाने से भारत ने एक अच्छा दोस्त खो दिया है.
Exit mobile version