मुंबई : उपनगरीय बांद्रा इलाके में आज दोपहर एक पांच मंजिला इमारत ध्वस्त हो गया जिसमें चार की मौत हो गयी है और तीन घायल बताये जा रहे हैं. मरने वालोें में सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं और सभी बच्चे हैं. खबर है कि अब भी मलबे में कई लोाग फंसे हुए हैं. पांच लोगों को मलबा से बाहर भी निकाला गया है. यह इमारत बांद्रा पूर्व में नेशनल स्कूल के निकट बेहरामपदा में अनंत कानेकर मार्ग पर स्थित है.
दमकल सूत्रों ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल का हिस्सा ढह गया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम जारी है. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.
WATCH: 5-storey structure in Bandra East (Mumbai) collapses. 6-7 people feared trapped. Rescue op underway pic.twitter.com/MSfMiHgCTS
— ANI (@ANI) October 13, 2016