नयी दिल्‍ली : भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली लगातार एक के बाद एक नये कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं. उनकी कप्‍तानी में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. 4 अक्‍तूबर को समाप्‍त हुए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 250वां टेस्‍ट मैच जीतकर कोहली और कंपनी ने इतिहास रच डाला है.
अब कोहली अगर न्‍यूजीलैंड से अगला टेस्‍ट मैच जीत लेते हैं तो बतौर कप्‍तान सबसे अधिक टेस्‍ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर आर नवाब पटौदी को पीछे छोड़ देंगे. कोहली अगर ऐसा करने में सफल होते हैं तो वो भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तानों में चौथे स्‍थान पर पहुंच जाएंगे.
कोहली अपनी संक्षिप्‍त टेस्‍ट कप्‍तानी में अब तक 16 टेस्ट मैचों में भारत को 9 मैच में जीत दिला चुके हैं, जबकि दो हारे और पांच ड्रॉ रहा. महेंद्र सिंह धौनी इस मामले में टॉप पर हैं. उन्‍होंने बतौर कप्‍तान सबसे अधिक मैच जीताये हैं. धौनी ने सबसे अधिक 60 टेस्‍ट मैचों में भारत को 27 मैचों में जीत दिलायी है. दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली ने 49 टेस्‍ट में 21 मैच में जीत दिलायी है और मोहम्‍मद अजहरूद्दीन ने 47 टेस्‍ट में भारत को 14 मैच में जीत दिलायी है.