भुज : गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तानी सीमा के निकट सरक्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त किया है. इस नौका पर सवार सभी नौ लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है. बीएसएफ उनसभी लोगों से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘तटरक्षक के जहाज समुद्र पावक ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर उसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.’ अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नौका में सवार लोग शायद पाकिस्तानी मछुआरे हैं. हालांकि, नौका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए पोरबंदर ले जाया गया है.’ नौका में कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. नौका में केवल मछलियां और मछली पकड़ने वाले उपकरण हैं.

हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि ये पाकिस्तानी मछुआरे हैं या फिर किसी और मकसद से आए लोग हैं. यह तीसरी पाकिस्तानी नाव है जिसे भारतीय सीमा से पकड़ा गया है. पहली नाव को गुजरात तट से दूर भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ा था. इसके बाद मंगलवार (4 अक्टूबर) को भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के पठानकोट सेक्टर में रावी नदी से पाकिस्तान की एक खाली नाव पकड़ी थी.

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय सेना की ओर से एलओसी के पार जाकर आतंकियों के खिलाफ किये गये सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद दोनों देश के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच आतंकी हमले के आशंका से आईबी ने प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी किया है.