बेंगलूरु : बेलंडूर के निकट निर्माणाधीन एक पांच मंजिला इमारत के आज ढहने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम चार अन्य लोगों के इसके मलबे में दबे होने की आशंका है. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक तीन शव बरामद किया गया है और राज्य आपदा कार्यबल द्वारा बचाव अभियान जारी है.
डीजीपी (अग्नि एवं आपात सेवा) एम.एन. रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ चार लोग बच गए, जबकि चार लोगों के इसके मलबे में दबे होने की आशंका है. इनमें से एक को हमारे बचावकर्ताओं द्वारा जीवित निकाल लिया गया.’ बेंगलूरु की महापौर जी. पद्मावती ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि इस हादसे के पीछे निर्माण में गुणवत्ता का मुद्दा मुख्य कारण है.
उन्होंने कहा कि एक मंजिल का निर्माण अनाधिकृत तरीके से किया गया था. ‘‘ मालिक, वास्तुकार और इसमें शामिल बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’