इरोम शर्मिला ने केजरीवाल से मुलाकात की

नयी दिल्ली : मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने आज यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे अपने राज्य में ‘‘प्रमुख पार्टियों’ को हराने के लिए सुझाव मांगे.शर्मिला पहले ही मणिपुर विधानसभा चुनाव लडने की इच्छा जता चुकी हैं. दिल्ली सचिवालय में 45 मिनट तक चली इस मुलाकात में केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 10:38 PM

नयी दिल्ली : मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने आज यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे अपने राज्य में ‘‘प्रमुख पार्टियों’ को हराने के लिए सुझाव मांगे.शर्मिला पहले ही मणिपुर विधानसभा चुनाव लडने की इच्छा जता चुकी हैं. दिल्ली सचिवालय में 45 मिनट तक चली इस मुलाकात में केजरीवाल ने उन्हें चुनाव लडने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक में शर्मिला ने मणिपुर में प्रमुख राजनीतिक दलों को हराने के लिए मुख्यमंत्री से सलाह मांगी जहां अगले साल चुनाव होने हैं.’ उन्होंने कहा कि शर्मिला ने केजरीवाल के साथ राजनीतिक रणनीति के बारे में भी विचार विमर्श किया और जानना चाहा कि उन्होंने किस प्रकार दिल्ली में उल्लेखनीय जीत हासिल की. शर्मिला ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version