नवाज का बुरहान राग: बोले राम माधव-ऐसा लगा मानो हिजबुल का सुप्रीम कमांडर बोल रहा हो

नयी दिल्ली : 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) में बुधवार को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को इंतीफादा का चेहरा बताया जिसकी भारत में कड़ी आलोचना हो रही है. शरीफ ने अपने भाषण के दौरा वानी को कश्मीर का “युवा नेता” भी बताया. नवाज के यूएन में दिए गए बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 11:15 AM

नयी दिल्ली : 71वीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा (यूएनजीए) में बुधवार को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी को इंतीफादा का चेहरा बताया जिसकी भारत में कड़ी आलोचना हो रही है. शरीफ ने अपने भाषण के दौरा वानी को कश्मीर का “युवा नेता” भी बताया. नवाज के यूएन में दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता कि जब वे ऐसे बोलते हैं तो वे अपना मजाक बनवाते हैं.

भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का संयुक्त राष्ट्र में बयान अब तक का सबसे खराब बयान है, वह पाक के सुप्रीम कमांडर नहीं बल्कि हिजबुल मुजाहिदीन के सुप्रीम कमांडर की तरह बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत जो पाकिस्तान के बारे में कहता आया है नवाज शरीफ के कल के बयान से यह साबित हो गया. राम माधव ने कहा कि कूटनीतिक रूप से पाक को उचित जवाब दिया गया है, हम उड़ी अटैक को लेकर पाक को कई तरह से जवाब देंगे. मुझे उम्मीद है कि सरकार उचित कदम उठाएगी, उड़ी अटैक के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.

आपको बता दें कि कल संयुक्त राष्‍ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्‍मीर राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना लोगों पर अत्याचार कर रही है. मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कश्मीर से सेना हटाने, कर्फ्यू वापस लेने और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग यूएन में उठायी. साथ ही कहा कि लोगों की राय जानने के लिए जनमत संग्रह कराया जाये और संयुक्त राष्ट्र कश्मीर हिंसा की जांच करे. पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय सेना की बर्बरता को लेकर संयुक्त राष्ट्र को डोजियर सौंपेंगा. शरीफ ने परमाणु का धौंस दिखाते हुए यह भी कहा कि हम एक परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, लेकिन सभी संधियों और समझौतों का सम्मान करते हैं. उन्होंने उड़ी हमले की चर्चा नहीं की. वे 19 मिनट के भाषण में नौ मिनट कश्मीर और भारत पर बोले.

नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ से कहा : रहें तैयार!
इसलामाबाद. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने अपने आर्मी चीफ को किसी भी कार्रवाई का पूरे बल के साथ मुकाबला करने का आदेश दिया है. इसलामाबाद से देश के उत्तरी हिस्सों में जानेवाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गयी हैं. एयरफोर्स को स्टैंडबाई पर रखा गया है. कुछ सड़कों को भी खाली करा लिया गया हैं. उधर, संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भाषण देने से पहले शरीफ ने पाक आर्मी चीफ राहील शरीफ से लंबी बातचीत की. जनरल राहिल शरीफ ने कहा है कि उनकी सेना हर तरह के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान आतंक प्रायोजित देश घोषित हो
अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करनेवाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है. सांसदों ने कहा कि अब समय आ गया है, जब अमेरिका पाकिस्तान को उसके विश्वासघात के लिए धन देना बंद कर दे. रिपब्लिकन पार्टी के टेड पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबाचर ने पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म डेजिगनेशन एक्ट पेश किया. इधर, ब्रिक्स के सदस्य देशों ने आतंक के खिलाफ प्रभावी कानून की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version