संरा में शरीफ के भाषण पर भारत ने लताड़ा

नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने उसे तथ्यविहीन और धमकी से भरा बताया और कहा कि उनके द्वारा विश्व मंच पर हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का महिमामंडन पाकिस्तान द्वारा ‘आत्म दोषारोपण’ का कृत्य है. भारत के रक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 7:56 AM
an image

नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने उसे तथ्यविहीन और धमकी से भरा बताया और कहा कि उनके द्वारा विश्व मंच पर हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का महिमामंडन पाकिस्तान द्वारा ‘आत्म दोषारोपण’ का कृत्य है. भारत के रक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खाली जहाज ज्यादा आवाज करता है.

इधर, संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीफ के भाषण के बाद भारत के स्थायी मिशन में संवाददाता सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा, ‘‘हमने अभी-अभी धमकियों और बढती अपरिपक्वता और तथ्यों की अवहेलना से भरा पूरा भाषण सुना.” उन्होंने वानी का महिमामंडन करने के लिए शरीफ की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत पाकिस्तान सरकार की ब्लैकमेल करने की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा, जो लगता है कि आतंकवाद का इस्तेमाल नीति के तौर पर करने को उत्सुक है.” अकबर ने कहा, ‘‘हमने एक आतंकवादी का महिमामंडन सुना. वानी हिज्बुल का घोषित कमांडर था, जिसे आतंकी समूह के तौर पर जाना जाता है. यह हैरान करने वाली बात है कि एक राष्ट्र का नेता स्व प्रचारित आतंकवादी का इस तरह के मंच पर महिमामंडन कर सकता है. यह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा आत्म दोषारोपण है.”

Exit mobile version