ऑनलाइन कोर्स से बनें फोटोग्राफी के एक्सपर्ट

यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और अपने इस शौक में प्रोफेशनल फोटोग्राफर जैसा निखार लाना चाहते हैं, तो यूजीसी द्वारा लांच किये गये ऑनलाइन वेब पोर्टल स्वयं पर 19 सितंबर, 2016 से शुरू हो रहे फ्री ऑनलाइन कोर्स ‘बेसिक ऑफ फोटोग्राफी’ के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हाइ-टेक डिजिटल सिंगल लेंस रिफलेक्स कैमरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 7:11 AM
यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और अपने इस शौक में प्रोफेशनल फोटोग्राफर जैसा निखार लाना चाहते हैं, तो यूजीसी द्वारा लांच किये गये ऑनलाइन वेब पोर्टल स्वयं पर 19 सितंबर, 2016 से शुरू हो रहे फ्री ऑनलाइन कोर्स ‘बेसिक ऑफ फोटोग्राफी’ के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
हाइ-टेक डिजिटल सिंगल लेंस रिफलेक्स कैमरा, साइबर शॉट कैमरा और अच्छी फोटो क्वालिटी वाले मोबाइल फोन के चलते फोटोग्राफी अब हर पांच में से चार लोगों का शौक बन चुका है. यहां तक कि अब लोग जीवन के हर छोटे-बड़े मौकों को कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं. यूं तो फोटो खींचना बेहद ही आसान प्रक्रिया है, लेकिन थोड़े से ज्ञान के साथ इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है. इसी के चलते फोटोग्राफी के प्रोफेशनल गुणों काे सिखाने के लिए यूजीसी द्वारा लांच किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल स्वयं 19 सितंबर, 2016 से शुरू होनेवाले नि:शुल्क बेसिक ऑफ फोटोग्राफी कोर्स में शामिल होने का मौका दे रहा है. वक्त रहते इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा कर आप अपने शौक को प्रोफेशन में तब्दील करने का रास्ता ढूंढ़ सकते हैं.
कोर्स के बारे में : इस कोर्स का मकसद छात्रों को फोटोग्राफी की बेसिक जानकारी देना, प्रोफेशनल सर्विस के नियम व प्रयोगों को समझाना है. इसके माध्यम से छात्र में किसी भी छवि की प्रति स्ट्रांग कंपोजीशन, टेक्निकल ऑपरेशंन, कंटेंट व चित्र के कांप्लेक्शन की महत्वपूर्ण जानकारी की परख को विकसित करने पर जोर दिया जायेगा. साथ ही प्रोफेशनल फोटोग्राफी की बारीकियों से जुड़ी अन्य कई जानकारियों को विकसित करने पर जोर दिया जायेगा. इस कोर्स को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसे संपूर्ण करने की जिम्मेदारी शिक्षक ललित इंगले को सौंपी गयी है. कोर्स के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार दिये गये लिंक की मदद ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां : स्वयं द्वारा ऑनलाइन आयोजित किये जानेवाले इस कोर्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर, 2016 को रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कोर्स 19 सितंबर से शुरू होकर 20 जनवरी, 2016 तक चलेगा. 15 सप्ताह की अवधि के इस कोर्स में प्रति सप्ताह दो लेक्चर दिये जायेंगे. ये लेक्चर अंगरेजी भाषा में होंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://swayam.gov.in/course/145-basics-of-photography

Next Article

Exit mobile version