पीएम मोदी की बदौलत आज अपने 165 दोस्तों के साथ भोजन करेगा गणेश

रायसेन/गैरतगंज : मध्‍यप्रदेश के गैरतगंज के बच्चे की फरियाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनी और उसकी समस्या का सामाधान निकल आया. ‘जी हां’ यहां के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्‍यम से अपना दुख व्यक्त किया. उसने पीएम मोदी को लिखा, स्कूल में मध्याह्न भोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 11:58 AM

रायसेन/गैरतगंज : मध्‍यप्रदेश के गैरतगंज के बच्चे की फरियाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनी और उसकी समस्या का सामाधान निकल आया. ‘जी हां’ यहां के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्‍यम से अपना दुख व्यक्त किया. उसने पीएम मोदी को लिखा, स्कूल में मध्याह्न भोजन के समय थालियां कम पड़ जाती हैं. हमारे स्कूल में 165 छात्र हैं और थालियां सिर्फ 65 हैं जिस कारण हम एक साथ खाना नहीं खा पाते. अत: आप हमारे स्कूल में थालियों की व्यवस्था करवा दें.

बच्चे का पत्र मिलते ही पीएमओ से जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल में सौ थालियों की व्यवस्था कर दी गई है. बताया जाता है कि छात्र गणेश ने अपनी मन की बात प्रधानमंत्री को बताने के उद्देश्य से पत्र लिखा था जिसके बाद पीएमओ कार्यालय ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र जारी किया.

गुरुवार शाम को स्कूल में 100 थालियां पहुंच जाने के बाद आज से बच्चे एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. गैरतपुर की कॉलोनी के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र का नाम गणेश अहिरवार है जिसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. स्कूल के प्रिंसपल मुलामी मालवीय ने इस संबंध में जानकारी दी कि 2007 में स्कूल में 65 थालियां भेजी गई थीं लेकिन अब छात्र बढ़कर 165 हो गए, लेकिन थालियां नहीं बढ़ीं. उन्होंने कई बार जिला पंचायत के संज्ञान में इस बात को लाया लेकिन उनकी तरफ से कोई सहायता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version