नयी दिल्ली : एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए दिल्ली के बर्खास्त मंत्री एवं आप विधायक संदीप कुमार को रविवार को एक अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कुमार आपत्तिजनक सीडी में शिकायतकर्ता के साथ नजर आ रहे हैं. कुमार (36) को रविवार को यहां रोहिणी में मजिस्ट्रेट की […]
नयी दिल्ली : एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए दिल्ली के बर्खास्त मंत्री एवं आप विधायक संदीप कुमार को रविवार को एक अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कुमार आपत्तिजनक सीडी में शिकायतकर्ता के साथ नजर आ रहे हैं.
कुमार (36) को रविवार को यहां रोहिणी में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें सोमवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में हिरासत में उनसे पूछताछ की मांग की थी. पूर्व समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री को कल रात गिरफ्तार किया गया था क्योंकि एक महिला उत्तरी दिल्ली के सुलतानपुरी थाने में उनके खिलाफ यौन उत्पीडन की शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने उनके खिलाफ भादसं, आईटी अधिनियम तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. महिला ने शिकायत की है कि करीब 11 महीने पहले जब वह राशन कार्ड बनवाने में मदद के वास्ते बाहरी दिल्ली के सुलतानपुरी में कुमार के कार्यालय पहुंची थी तब कुमार ने उन्हें नशीली चीज मिलाकर पेय पदार्थ पिलाया.
जब वह बेहोश हो गयी तब उसे कार्यालय के समीप ही उनके घर ले जाया गया और वहां उन्होंने उनसे बलात्कार किया. महिला का आरोप है कि कुमार ने उससे कहा कि उसे उसके लिए राशन कार्ड मिलेगा और उन्होंने उनके बच्चों के लिए नौकरियों का भी आश्वासन दिया. एक सीडी में कुमार के एक महिला के साथ आपत्तिजनक दशा में नजर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 अगस्त को कुमार को आप सरकार से निकाल दिया था.
* संदीप कुमार ने आरोपों को खारिज किया
संदीप कुमार को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. पेशी के बाद उन्होंने जज के सामने अपना पक्ष रखा और अपने उपर लग रहे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने वीडियो के साथ छेड़-छाड़ आ आरोप लगाया और उसकी फॉरेंसिक जांच की मांग की.
* पत्नी भी थी कोर्ट में मौजूद
संदीप कुमार को आज पुलिस जब कोर्ट में पेशी के लिए लायी तो उस समय पूरी कार्रवाई के दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. एक न्यूज चैनल के साथ बात-चीत में पत्नी रितु ने कहा, उनके पति को फंसाया गया है. उन्होंने वीडियो को गलत बताया और कहा, कोर्ट का वो सम्मान करती हैं, मैं और मेरा पूरा परिवार उनके साथ है. एक दिन सच्चई सामने आएगी.
* मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से हटाये गये संदीप
मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो और तसवीरें सामने आने के बाद संदीप कुमार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फौरन कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार को मंत्री पद से हटा दिया. बाद में उन्हें पार्टी से भी हटा दिया गया.
* क्या था मामला
गौरतलब हो कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ एक न्यूज चैनल को किसी ने एक आपत्तिजनक वीडियो और तसवीरें भेजी. न्यूज चैनल ने वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी से पूछा-ताछ की और महज आधे घंटे में केजरीवाल ने मंत्री संदीप कुमार को मंत्री पद से हटा दिया. वीडियो में संदीप कुमार कथित रूप से एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे. वहीं तसवीरों में एक अन्य महिला के साथ नजर आ रहे थे.