आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा मैंने नहीं लिये पैसे

नयी दिल्ली : आम आदमी के नेता संजय सिंह पर चंदे के पांच लाख रुपये लेने के लगे आरोप का मामला गरमा गया है. मीडिया द्वारा इस मामले को उठाने पर संजय सिंह ने ट्विटर के जरिये सफाई दी है और लिखा है कि मेरे खिलाफ झूठी खबर चलायी जा रही है और अगर खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 2:25 PM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी के नेता संजय सिंह पर चंदे के पांच लाख रुपये लेने के लगे आरोप का मामला गरमा गया है. मीडिया द्वारा इस मामले को उठाने पर संजय सिंह ने ट्विटर के जरिये सफाई दी है और लिखा है कि मेरे खिलाफ झूठी खबर चलायी जा रही है और अगर खबर सच हो गयी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. संजय सिंह ने लिखा है कि अगर खबर झूठी हुई तो क्याऐसी खबर चलाने वाले चैनल बंद कर देंगे? संजय सिंह ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो समाचार माध्यम मेरे खिलाफ झूठी खबर चलायेंगे, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा.

संंजय सिंह आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता हैं और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं. वे पंजाब के प्रभारी भी हैं, जहां अगले साल चुनाव होने जा रहा है और आम आदमी पार्टी चुनाव में जीत मिलने की उम्मीद पाले हुए है. संजय सिंह द्वारा आज इस विवाद के संबंध में किये गये ट्विट को अलका लांबा सहित ने रि-ट्विट भी किया.

क्या है मामला?

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के नेता हरदीप ठिंगरा ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने माघी मेले के लिए संग्रहित किये गये चंदे में से पांच लाख रुपये लिये हैं. ठिंगरा ने कहा है कि ये पैसे सुरेंद्र अरोड़ा ने संजय सिंह को दिये हैं. उधर, सुरेेंद्र अरोड़ा ने कहा है कि उन्होंने संजय सिंह को पैसे नहीं पहुंचाये हैं. अरोड़ा ने कहा है कि इस मामले में उनका नाम घसीटे जाने को लेकर वे हरदीप ठिंगड़ा पर मानहानि का मुकदमा करेंगे.

Exit mobile version