नयी दिल्ली : दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से हो रही बारिश के कारण वहां स्थिति गंभीर हो गयी है. सड़कों पर पानी भर गया है जिसके कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. कार पानी में डूब गयी है. सड़कों पर भारी जाम लगा है. ऐसे में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्‌वीट कर दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्‌वीट किया है कि दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम इतना खस्ताहाल है कि यहां तो अॅाड इवेन नंबर की नाव चलानी चाहिए.

उन्होंने यह भी लिखा है कि अब समय आ गया है कि हम नाव खरीदना शुरू कर दें. जब प्रशासन नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सकती तो हमें यह कदम उठाना ही पड़ेगा. उन्होंने एक ट्‌वीट को रिट्‌वीट भी किया जिसमें दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठाया गया है.