हैदराबाद : सडक हादसे में आठ की मौत

हैदराबाद : शहर के बाहरी इलाके में मेदाचल स्थित टोल गेट के समीप हुए सडक हादसे में आठ लोग मारे गए जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती रात हुआ. हादसे में कार ने एक खडे हुए वाहन में टक्कर मार दी और तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 10:05 AM
an image

हैदराबाद : शहर के बाहरी इलाके में मेदाचल स्थित टोल गेट के समीप हुए सडक हादसे में आठ लोग मारे गए जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती रात हुआ. हादसे में कार ने एक खडे हुए वाहन में टक्कर मार दी और तेज गति से आता एक अन्य वाहन भी कार से पीछे से जा टकराया.

इसके परिणामस्वरुप कार दोनों वाहनों के बीच में आकर बुरी तरह पिचक गयी और उसमें बैठे आठ लोग मारे गए. मेदाचल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस राजशेखर रेड्डी ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘‘ हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

कार में सवार मारे गए लोग 20 से 30 साल की उम्र के थे और वे तेलंगाना के मेडक जिले के सदाशिवपेट के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि वे कोमपल्ली में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. मामले की जांच जारी है.

Exit mobile version