PM नरेंद्र मोदी ने सौराष्‍ट्र को दी पानी की सौगात कहा – इससे बदलेगी गुजरात की तकदीर

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने जामनगर में साउनी (SAUNI) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसकी मदद से नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 116 डैम को पाइपलाइन के माध्‍यम से भरा जाएगा. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 12:12 PM
an image

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने जामनगर में साउनी (SAUNI) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसकी मदद से नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 116 डैम को पाइपलाइन के माध्‍यम से भरा जाएगा. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट में रैली करेंगे. राजकोट में पाटीदारों की संख्या ज्यादा है. पाटीदार नेताओं ने इस दौरान पीएम से मिलने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर विरोध की धमकी दी है. पीएम की इस रैली को गुजरात में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के चुनावी रणनीति का हिस्सा के तौर पर देखा जा रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि साउनी परियोजना एक ऐसी पहल है जिसपर हर गुजराती को गर्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि यह परियोजना किस माध्‍यम से आया. मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई पहलों को शुरू किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात ने विकास का मंत्र अपनाया है. हम भारत में और विशेष रूप से गांवों में बेहतर सड़क संपर्क के मुद्दे को उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारे जमीनों को पानी मिले तो उससे सोना पैदा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ हर किसान उठाएं यह सुनिश्चित होना चाहिए. मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर हमसभी भारत को स्वस्‍थ भारत भी बना सकेंगे. सत्याग्रह द्वारा गुलामी गई और स्वच्छताग्रह द्वारा गंदगी से मुक्ति पाई जाएगी.

इस योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़े जलाशयों को भरा जायेगा. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी.

अधिकारी इस परियोजना को साउनी (SAUNI) कहते हैं, जो गुजराती में सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण इरिगेशन योजना का संक्षिप्त रूप है. साउनी का मतलब ‘सबके लिए’ होता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के मुताबिक- परियोजना का पहला चरण पूर्ण हो चुका है, जिसका प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. पहले चरण के तहत लगभग 10 बांध पानी से भरे जाएंगे.

Exit mobile version