‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में पुलिस के घोड़े शक्तिमान का मुद्दा फिर से जिंदा हो उठा जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और भाजपा नेता गणेश जोशी भिड़ गये. ज्ञात हो कि भाजपा विधायक गणेश जोशी के ऊपर शक्तिमान घोड़े पर हमला करने का आरोप है. दरअसल हुआ यूं कि गणेश जोशी बीजेपी सांसद की अगवानी करने एयरपोर्ट पर खड़े थे. इस दौरान उनकी मुलाकात राबर्ट वाड्रा से हुई. राबर्ट वाड़्रा ने शक्तिमान के मौत के लिए विधायक गणेश जोशी को ठहराया.
उधर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राबर्ट वाड्रा ने कहा कि अभी शक्तिमान को मारने वाले बीजेपी सांसद गणेश जोशी से भिड़ा, वह अपने जत्थे के साथ बीजेपी के किसी सांसद को लेने आए थे. मैंने बस उन्हें बताया कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं. वह चिल्लाता हुए मेरे पास आए और मुझे धमकाने लगे. लेकिन मैंने उनसे कहा कि घोड़ा तो नहीं बोल सकता लेकिन मैं बोलूंगा.वाड्रा ने कहा कि उसके समर्थक मुझ पर चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी विधायक को सिर्फ बताया कि मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं.
क्या था मामला
गौरतलब है कि 14 मार्च को भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कथित तौर पर पुलिस के घोड़े शक्तिमान को हमला कर दिया था. इस मामले में बीजेपी विधायक गणेश जोशी की गिरफ्तारी भी हुई थी. उधर शक्तिमान घोड़े का सर्जरी करना पड़ा था. डॉक्टरों की टीम ने घायल शक्तिमान का पैर काट दिया था. तमाम कोशिशों के बाद भी शक्तिमान को बचाया नहीं जा सका.