बलूचिस्तान में पीएम मोदी की तसवीर के साथ लहराया तिरंगा, पाक झंडे को लातों से कुचला

नयी दिल्‍ली : स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बलूचिस्‍तान के नाम का जिक्र करके पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ा दावं खेला है और पाकिस्‍तान के खिलाफ बलूचिस्‍तान की जंग को नया हवा दे दिया है. स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिये गये मोदी के भाषण की जहां पाकिस्‍तान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:17 PM
an image

नयी दिल्‍ली : स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बलूचिस्‍तान के नाम का जिक्र करके पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ा दावं खेला है और पाकिस्‍तान के खिलाफ बलूचिस्‍तान की जंग को नया हवा दे दिया है.

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिये गये मोदी के भाषण की जहां पाकिस्‍तान में निंदा की गयी, वहीं बलूचिस्‍तान में मोदी के भाषण की जमकर तारीफ हुई. मोदी के भाषण के बाद से बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान विरोधी प्रदर्शन तेज हो गये हैं. खबर है कि चार दिनों से वहां पाकिस्‍तान के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.

एएनआइ के हवाले से खबर है कि बलूचिस्तान में आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ भारतीय तिरंगा लहराया गया और पाकिस्‍तान के झंडे को पैरों तले कुचला गया. ज्ञात हो बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान से अलग होने की मांग को लेकर कई वर्षों से प्रदर्शन हो रहे हैं.

* क्‍या था मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पाक अधिकृत कश्‍मीर और बलूचिस्‍तान का जिक्र किया था. उन्‍होंने कहा था, बलूचिस्‍तान,गिलगिट, बा‍ल्टिस्‍तान और पीओके के लोगों ने उनका आभार व्‍यक्‍त किया. मोदी के इस बयान के बाद से देश-विदेश में चर्चा होने लगी.

Exit mobile version