जम्मू कश्मीर के हालात के लिए पाक कम हम ज्यादा जिम्मेदार : उमर अब्दुल्ला

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर की विरोधी पार्टियों ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में आज राष्ट्रपति को घाटी के हालात की जानकारी दी गयी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, इतिहास में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 3:35 PM
an image

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर की विरोधी पार्टियों ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में आज राष्ट्रपति को घाटी के हालात की जानकारी दी गयी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार को जो कदम लेना चाहिए वो विरोधी पार्टियां ले रही हैं. राष्ट्रपति से मुलाकात करके हमने जम्मू कश्मीर मुख्य रूप से घाटी की समस्याओं से अवगत कराया है.

उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा, पिछले 25 सालों से पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के हालात बिगाड़ने की कोशिश करता रहा है. वहां के हालात खराब करने में पाक की अहम भूमिका है. लेकिन अगर आप मुझसे यह पूछेंगे कि क्या बुरहान वानी के मौते के बाद वहां जो हालात खराब हुए उसमें पाक की भूमिका रही तो इसके लिए मैं पाकिस्तान को कम दोषी मानता हूं हम ही इसके लिए जिम्मेदार हैं हमारी गलतियों की वजह से आज वहां हालात इतने खराब हुए हैं. हां पाकिस्तान ने आग में पेट्रोल डालने का काम जरूर किया है.
उक्त बातें उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कही. गौरतलब है कि पिछले 8 जुलाई से जम्मू कश्मीर के हालात ठीक नहीं है. कई इलाकों में अभी भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. जम्मू कश्मीर के कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा है. विरोधी दलों का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने अत्यधिक बल का प्रयोग किया इसी कारण आज जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होने में इतना वक्त लग रहा है.
Exit mobile version