बिहार में शराबबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे सांसद पप्पू यादव

नयी दिल्ली : बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने के बाद शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गयी है. इसी कड़ी में जन अधिकार मोरचा के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव ने शराबबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 10:50 PM
an image

नयी दिल्ली : बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने के बाद शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गयी है. इसी कड़ी में जन अधिकार मोरचा के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव ने शराबबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पप्पू यादव इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में गोपालगंज में हुई घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह संभवतः अगले सप्ताह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जायेंगे.

पप्पू यादव ने शराबबंदी को अच्छा बताया और कहा कि इस पर अमल होनी चाहिए लेकिन इसके नाम पर राज्य के आम लोगों को परेशान किया जाय यह ठीक नहीं है. पप्पू यादव ने सरकार द्वारा गोपालगंज की घटना के बाद मुआवजा देने की बात पर कहा कि सिर्फ मुआवजा देने से नहीं होगा. देश में हो रहे दलित उत्पीड़न के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले दिनों में इसके लिये एक विशेष अभियान की शुरुआत करेगी.

Exit mobile version