कश्मीर में आतंकवादी हमला, सेना के 2 जवानों सहित 3 सुरक्षा कर्मी शहीद

श्रीनगर : कश्मीर के बारामुला जिले में आज एक आतंकवादी हमले में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने देर रात ढाई बजे बारामुला में ख्वाजाबाग में सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 9:08 AM
an image

श्रीनगर : कश्मीर के बारामुला जिले में आज एक आतंकवादी हमले में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने देर रात ढाई बजे बारामुला में ख्वाजाबाग में सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया. उन्होंने कहा कि दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए.अधिकारी ने कहा, ‘पुलिसकर्मियों के वाहन के आतंकवादियों के हमले की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.’

उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए बडे स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए.

Exit mobile version