पटेल विधायक जीतू वघानी गुजरात भाजपा के अध्यक्ष नियुक्त किए गए
अहमदाबाद : गुजरात भाजपा ने आज भावनगर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और पटेल बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले जीतू वघानी को विजय रूपानी के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जो हाल ही में मुख्यमंत्री बने हैं. पार्टी प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा, ‘‘जीतू वघानी को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.’ […]
अहमदाबाद : गुजरात भाजपा ने आज भावनगर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और पटेल बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले जीतू वघानी को विजय रूपानी के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जो हाल ही में मुख्यमंत्री बने हैं.
पार्टी प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा, ‘‘जीतू वघानी को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.’ अपेक्षाकृत युवा पटेल चेहरे वघानी (46) पहले प्रदेश भाजपा की युवा शाखा के अध्यक्ष थे. वह अतीत में प्रदेश भाजपा के सचिव भी रह चुके हैं. उनका लेउवा पटेल समुदाय से ताल्लुक है.
उनके नाम को आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अंतिम रूप दिया और केंद्रीय पार्टी ने प्रदेश इकाई को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसने यहां इसकी घोषणा की. वघानी ने 2012 में पहली बार विधायक के तौर पर चुनाव जीता था. वर्ष 2007 में वह कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल से हार गए थे. वघानी को संभवत: इसलिए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष चुना गया है क्योंकि भाजपा ने गैर पटेल नेता विजय रूपानी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. रूपानी जैन हैं.
वैसे नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पटेलों में कडवा पटेल समुदाय से आते हैं और वघानी लेउवा पटेल हैं. भाजपा ने पटेलों को एक संकेत देने के लिए वघानी को प्रदेश अध्यक्ष के रुप में चुना है. पटेल समुदाय पिछले एक साल से राज्य में आरक्षण को लेकर आंदोलनरत है.