तेलंगाना के शादनगर में मारा गया मोस्टवांटेड मोहम्मद नईमुद्दीन उर्फ नईम

हैदराबाद : तेलंगाना में आज सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नक्सली नेता व विभिन्न मामलों में मोस्टवांटेड मोहम्मद नईमुद्दीन उर्फ नईम मारा गया. इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी मारा गया. यह मुठभेड़ आज सुबह तेलंगाना के महबूबनगर जिले शादनगर में हुई. इस ऑपरेशन को एंटी नक्सल कमांडो ने अंजाम तक पहुंचाया. तेलंगाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 11:04 AM
an image

हैदराबाद : तेलंगाना में आज सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नक्सली नेता व विभिन्न मामलों में मोस्टवांटेड मोहम्मद नईमुद्दीन उर्फ नईम मारा गया. इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी मारा गया. यह मुठभेड़ आज सुबह तेलंगाना के महबूबनगर जिले शादनगर में हुई. इस ऑपरेशन को एंटी नक्सल कमांडो ने अंजाम तक पहुंचाया.

तेलंगाना पुलिस ने इस आॅपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ, हालांकि कोई विस्तृत ब्यौरा देने से इनकार कर दिया.

नईम कम से कम 20 हत्याकांड में संलिप्त था, उस पर आइपीएस अधिकारी केएस व्यास की हत्या का भी आरोप था. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है.

Exit mobile version