बारिश ने रोकी टेल्गो की रफ्तार, तीन घंटे देरी से मुंबई पहुंची

मुंबई : स्पेन में बनी उच्च गति वाली ट्रेन टेल्गो ने अपने परीक्षण का तीसरा और अंतिम चरण आज पूरा कर लिया. यह ट्रेन नयी दिल्ली से मंबई के बीच चली. तय समय सीमा से यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची. ट्रेन ने अपना अंतिम परीक्षण कल दिल्ली से सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:48 PM

मुंबई : स्पेन में बनी उच्च गति वाली ट्रेन टेल्गो ने अपने परीक्षण का तीसरा और अंतिम चरण आज पूरा कर लिया. यह ट्रेन नयी दिल्ली से मंबई के बीच चली. तय समय सीमा से यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची. ट्रेन ने अपना अंतिम परीक्षण कल दिल्ली से सात बजकर 55 मिनट पर शुरू किया था और वह आज तीन घंटे की देरी से 11 बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंची.

बारिश ने रोकी टेल्गो की रफ्तार, तीन घंटे देरी से मुंबई पहुंची 3

पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण रास्ते में देरी हुई. ऐसी उम्मीद थी कि यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन 1,384 किमी की यात्रा 12 घंटे 35 मिनट में पूरी कर लेगी और इसलिए मुंबई पहुंचने का समय आठ बजकर 31 मिनट तय किया गया था.

बारिश ने रोकी टेल्गो की रफ्तार, तीन घंटे देरी से मुंबई पहुंची 4

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हालांकि ट्रेन को 130 किमी:प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का परिक्षण सफल रहा. टेल्गो ट्रेन की औसत रफ्तार 90-100 किमी होती है और यह अधिकतम 130-135 किमी:प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ सकती है. इस मार्ग की दूरी तय करने में राजधानी एक्सप्रेस को 16 घंटे लगते हैं. दो कार्यकारी श्रेणी, चार कुर्सी यान, एक कैफिटेरिया सहित ट्रेन मे कुल नौ डिब्बे हैं.

Next Article

Exit mobile version