संसद LIVE : कल राज्यसभा में पेश होगा ‘जीएसटी बिल’, भाजपा ने सांसदों को व्हिप जारी किया
नयी दिल्ली : 12.15 :कल राज्यसभा में पेश होगा ‘जीएसटी बिल’, भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया. 11.30 :AIADMK की सांसद शशिकला ने आज राज्यसभा मेंथप्पड़ विवाद को उठाया और कहा कि मुझपर अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मेरे जीवन पर संकट है, इसलिए […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_8largeimg201_Aug_2016_115428817.jpeg)
नयी दिल्ली :
12.15 :कल राज्यसभा में पेश होगा ‘जीएसटी बिल’, भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया.
11.30 :AIADMK की सांसद शशिकला ने आज राज्यसभा मेंथप्पड़ विवाद को उठाया और कहा कि मुझपर अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मेरे जीवन पर संकट है, इसलिए मुझे सुरक्षा मुहैया करायी जाये. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु में उनका जीवन संकट में है.
आज सदन की कार्यवाही एक बार फिर हंगामेदार रहने वाली है. कांग्रेस आज राज्यसभा में बुलंद शहर रेप केस और उना की घटना का विरोध कर रहे एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या करने का मामला उठायेगी, तो वहीं भाजपा लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बुलंदशहर रेप केस का मामला उठायेगी.
वहीं जदयू के अली अनवर ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन का नोटिस दिया है. अनवर पुणे में 11 मजदूरों की मौत का मामला राज्यसभा में उठाने वाले हैं.
गौरतलब है कि बुलंद शहर के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सुप्रीम मायावती ने कहा कि इस घटना से यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है. महिलाएं और दलित प्रदेश में असुरक्षित हैं. मायावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस्तीफा मांगा है.