नयी दिल्ली : लोकसभा का वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने और सदन की सुरक्षा ताक पर रखने के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान आज लोकसभा कमेटी के सामने पेश हुए और अपना पक्ष सामने रखा. उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष पांच पन्नों में लिखकर भी दिया है. वीडियो अपलोड करने के मामले में मान को भाजपा – कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों की भी निंदा झेलनी पड़ी थी. मान पर सदन में शराब पी कर आने का भी आरोप लगा है.

मान ने वीडियो अपलोड करने के मामले में सफाई पेश करते हुए कहा, मैंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं किया. मैंने कोई गलती नहीं की. जिस वक्त इस मामले को लेकर मीडिया ने सवाल खड़ा किया था उस वक्त मान ने पत्रकारों से भी पूछा था कि आप भी वीडियो कैमरा लेकर यहां आते हैं रिकार्ड करते हैं तो क्या आप भी नियमों का उल्लंघन कर रहे है.
टीवी कवरेज का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी सफाई में आगे लिखा है मेरे खिलाफ जांच बंद की जाए. मान ने इस मामले में अपने वकील को पेश करने की भी इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली. इस मामले में जांच 9 सांसदों की एक समिति कर रही है.