मध्य प्रदेश : मंदसौर में बीफ ले जाने के आरोप में दो महिलाओं की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं से मारपीट की गई. मारपीट करने का आरोप एक हिन्दूवादी संगठन पर लगा है. संगठन ने इन महिलाओं पर बीफ तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में इन महिलाओं के पास से जो मांस का टुकड़ा मिला वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 10:17 AM

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं से मारपीट की गई. मारपीट करने का आरोप एक हिन्दूवादी संगठन पर लगा है. संगठन ने इन महिलाओं पर बीफ तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में इन महिलाओं के पास से जो मांस का टुकड़ा मिला वह भैंसे का है.

इन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोप है कि हिन्दूवादी संगठन ने इनसे गालीगलौज करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इस मामले को लेकर ए‍क वीडियो वायरल हो चला है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे लोगों का एक समूह महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है और नारे लगा रहा था. कुछ लोगों ने महिलाओं पर हाथ भी उठाया.

वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ पुलिसवाले इस समूह को दूर होने के लिए भी कह रहे हैं. यह ड्रामा तब-तक चलता रहा जबतक पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर नहीं गई. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि महिलाओं के पास से 30 किलो मीट मिला है. स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि यह भैंसे का मीट है.

Next Article

Exit mobile version