उना पहुंचे राहुल गांधी, पीडितों के जख्‍मों को देखा, कहा- पूरी ताकत लगाकर दिलाऊंगा न्याय

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के उना पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित दलितों के परिवारवालों से मुलाक़ात की और उनका दर्द जाना. राहुल से मिलकर पीडितों ने अपना जख्‍म दिखाया. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हम गांव को छोड़कर क्यों जायें ? जिन्होंने हमें जख्‍म दिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 1:46 PM

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के उना पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित दलितों के परिवारवालों से मुलाक़ात की और उनका दर्द जाना. राहुल से मिलकर पीडितों ने अपना जख्‍म दिखाया. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हम गांव को छोड़कर क्यों जायें ? जिन्होंने हमें जख्‍म दिए हैं उन्हें गांव छोड़कर जाना चाहिए. उसने कहा कि हमने राहुल जी को सबकुछ बता दिया है कैसे हमें पीटा गया ? उन्होंने कहा है कि हमें न्याय दिलाने के लिए वह अपनी सारी ताकत लगा देंगे.

राहुल गांधी ने उना में पीड़ित परिवार के साथ चाय पी और काफी वक्त तक बातचीत की. आपको बता दें कि राहुल इसके बाद राजकोट भी जाएंगे और अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गोरक्षा के नाम पर कुछ दबंग लोगों ने दलित युवकों की पिटाई की थी. मामला प्रकाश में आने के बाद गुजरात में कई जगह हिंसा हुई थी. मामले को लेकर सोमवार को गुजरात बंद भी बुलाया गया था. इस घटना के बाद अबतक 9 लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की है.

संसद में इस मुद्दे को बसपा सुप्रीमो ने उठाया जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सफाई देनी पड़ी. गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और राज्य सरकार घायल पीडितों को इलाज करा रही है. उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को अरविंद केजरीवाल भी उना जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version