नयी दिल्ली : पूर्व भाजपा सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थामेंगे या नहीं इसपर उन्होंने अबतक चुप्पी साधी हुई है. आज दिल्ली एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया और चुपचाप चलते बने. आज सुबह वह दिल्ली एयरपोर्ट से निकले जिस दौरान उनका सामना पत्रकारों से हुआ. जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे तो उनकी ओर से इसका कोई जवाब नहीं आया और वे सफेद रंग की कार पर बैठकर चले गए.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल यह कह चुके हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में आप का चेहरा बनाने की बात अपरिपक्व है. सिद्धू को पंजाब में आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की संभावना के बारे में केजरीवाल ने गत दिनों कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है और मेरा मानना है कि सभी अच्छे लोगों को भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं उनके साहस की प्रशंसा करता हूं.

आप के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह ने भी सिद्धू के कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि अगर सिद्धू दंपती आप में शामिल होते हैं, तो पार्टी में उनका स्वागत है. आप के संगरूर सांसद भगवंत मान का कहना है, ‘सिद्धू अक्सर बोलते रहते हैं कि मैं अकालियों के साथ नहीं जा सकता. अगर भाजपा और अकाली ने पंजाब में हाथ मिलाया, तो मैं बोलूंगा कि लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें.’

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि ‘सिद्धू का पार्टी में स्वागत है.’