केजरीवाल का आरोप, पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग में मोबाइल भी बाहर रखवा लिया
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंनेआरोपलगाया कि 16 जुलाई को जब अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में शामिल होने वे जारहेथे, तो सुरक्षाके नाम पर उनका फोन रखवा लिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंनेआरोपलगाया कि 16 जुलाई को जब अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में शामिल होने वे जारहेथे, तो सुरक्षाके नाम पर उनका फोन रखवा लिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीको सुरक्षा बलोंनेमोबाइलजमाकरने को कहा, जिसका ममता बनर्जी ने विरोध किया.
बकौल केजरीवाल, ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मेरे राज्य में कोई इमरजेंसी हुई तो मुझे कैसे पता चलेगा और उससे कैसे निबटा जायेगा, इस पर सुरक्षा बलों ने ममता बनर्जी को मोबाइल अंदर ले जाने दिया, लेकिन केजरीवाल का मोबाइल बाहर ही रखवाया गया. केजरीवाल ने कहा कि जब वे और ममता बनर्जी अंतरराज्यीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे तो दोनों को बार-बार बीच में टोका गया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र राज्यों की सुनना नहीं चाहता.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें काम नहीं करने देना चाहती है. उन्होंने ये बातें पुस्तक अरविंद केजरीवाल एंड आम आदमी पार्टी :इन इनसाइट लुक के विमोचन कार्यक्रम में कही. यह किताब अरविंद केजरीवाल के आइआइटी खड़गपुर में मित्र रहे एक शख्स ने लिखी है. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गये शख्स को गिरफ्तार नहीं कर सकती. उन्हें केंद्र ने यह अधिकार ही नहीं दिया है.