अदालत ने मानहानि के मामले में केजरीवाल, दो अन्य को समन जारी किया

अमृतसर : अमृतसर की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा दो अन्य को समन जारी करते हुए उनसे 29 जुलाई को पेश होने को कहा है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुप्रताप सिंह ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर कराए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 9:31 PM
an image

अमृतसर : अमृतसर की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा दो अन्य को समन जारी करते हुए उनसे 29 जुलाई को पेश होने को कहा है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुप्रताप सिंह ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर कराए गए एक मामले में केजरीवाल के अलावा, पत्रकार से नेता बने आशीष खेतान और आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह को समन जारी किया.
20 मई को मजीठिया ने एक अदालत में तीनों के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि आप निराधार आरोप लगाकर उनका और उनके परिवार की छवि खराब कर रही है. यह दूसरा मामला है जब उन्होंने आप नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए.
Exit mobile version