इंजीनियर ने की डॉक्‍टर पत्‍नी की हत्‍या, पूर्व दोनों पत्‍नियां भी कर चुकी हैं आत्‍महत्‍या

पुणे: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी डॉक्‍टर पत्‍नी की हत्‍या उसी के क्‍लीनिक में गोली मारकर कर दी. एक घरेलू विवाद के बाद पुणे के हिंजेवाडी इलाके में स्थित क्‍लीनिक में जाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. अपनी तीसरी पत्‍नी को गोली मारनेवाले 38 वर्षीय इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 10:09 AM
an image

पुणे: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी डॉक्‍टर पत्‍नी की हत्‍या उसी के क्‍लीनिक में गोली मारकर कर दी. एक घरेलू विवाद के बाद पुणे के हिंजेवाडी इलाके में स्थित क्‍लीनिक में जाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. अपनी तीसरी पत्‍नी को गोली मारनेवाले 38 वर्षीय इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि एक घरेलू विवाद के बाद मनोज पाटीदार ने एक देसी पिस्‍तौल से अपनी तीसरी पत्‍नी अंजली पाटीदार (34) की हत्‍या कर दी. आरोपी मनोज पुणे के एक आईटी फर्म में नौकरी करता है.

मनोज ने अपनी पत्‍नी को गोली तब मारी जब उसका चार वर्षीय बेटा प्रयाग वहीं सोफे पर सो रहा था. गोली मारने के तुरंत बाद वो वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गया. क्‍लीनिक उसके किराये के मकान के पास ही था. प्रयाग जब उठा तो उसने मां को जमीन पर पडे देखा. वह रोते हुए बाहर आया और उसने एक आदमी को बताया कि उसकी मां उठ नहीं रही है.

जब वह व्‍यक्ति अंदर गया तो उसने अंजली को खून से लथपथ देखा. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया. मनोज की मां ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्‍नी को घायल कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया. हत्‍या में इस्‍तेमाल की गई पिस्‍तौल अभी बरामद नहीं हो सकी है.

खास बात यह कि मनोज की पिछली दोनों पत्नियों ने संदिग्‍ध परिस्थितियों में आत्‍महत्‍या कर ली थी.

वाकड थाना के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र अहीर ने बताया कि,’ पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि उनकी पूर्व की दोनों पत्नियों की रहस्‍यमय तरीके से मौत हो गई थी. हालांकि आरोपी मनोज ने इस बात का दावा किया है कि दोनों ने इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी थी.

आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्‍या) का मामला दर्ज किया गया है. आज मनोज को अदालत में पेश किया जायेगा.

Exit mobile version