‘गब्बर इज बैक”” :जेल से निकलकर आज रोड शो करेंगे हार्दिक पटेल

अहमदाबाद : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज जेल से बाहर आ रहे हैं. उनके पोस्टर जगह-जगह गुजरात के कई शहरों में लगाए गए हैं जिसमें लिखा है गब्बर इज बैक. सूरत के एक जेल से रिहाई से एक दिन पहले पुलिस ने गुरूवार को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) को रोड शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:43 AM
an image

अहमदाबाद : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज जेल से बाहर आ रहे हैं. उनके पोस्टर जगह-जगह गुजरात के कई शहरों में लगाए गए हैं जिसमें लिखा है गब्बर इज बैक. सूरत के एक जेल से रिहाई से एक दिन पहले पुलिस ने गुरूवार को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) को रोड शो करने की इजाजत दे दी.

हार्दिक शुक्रवार को लाजपुर जेल से रिहा होने वाले हैं. पिछले साल आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर के विधायक के कार्यालय में हुई हिंसा और देशद्रोह के दो मामलों में करीब नौ महीने पहले हार्दिक को गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय ने हार्दिक को इस शर्त पर जमानत दी कि वह अगले छह महीने तक राज्य से बाहर रहेंगे और जेल से रिहाई के 48 घंटे के भीतर गुजरात छोड देंगे.

‘पास’ ने सूरत शहर के अलग-अलग इलाकों में हार्दिक का रोड शो आयोजित करने के लिए पुलिस से इजाजत मांगी थी. यह संगठन आज सुबह जेल के बाहर हार्दिक का अभिनंदन करने की तैयारी कर रहा है. रोड शो की इजाजत देते हुए सूरत के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने आयोजकों से कहा कि वह किसी ऐसी गतिविधि में शामिल न हों, जिससे कानून-व्यवस्था बिगडने की आशंका हो.

Exit mobile version