केंद्र सरकार ने केवल अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल की सलाह पर काम किया : रिजिजू

गुवाहाटी : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मामले में केंद्र ने केवल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा के सुझाव पर काम किया और उच्चतम न्यायालय का निर्देश उसके खिलाफ नहीं है. नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस समारोह से इतर रिजिजू ने कहा, ‘‘ यह हमारा मामला नहीं है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 9:46 PM
an image

गुवाहाटी : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मामले में केंद्र ने केवल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा के सुझाव पर काम किया और उच्चतम न्यायालय का निर्देश उसके खिलाफ नहीं है. नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस समारोह से इतर रिजिजू ने कहा, ‘‘ यह हमारा मामला नहीं है. यह कहना गलत होगा कि यह फैसला केंद्र सरकार के खिलाफ है.

केंद्र सरकार ने राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर काम किया. ” उन्होंने कहा, ‘‘ जो भी राजनीतिक मुद्दा है, यह कांग्रेस पार्टी के अंदर है और यह प्रदेश की विधानसभा में है. हम इस पूरी समस्या का हिस्सा नहीं है. ” मंत्री ने जोर दिया कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय केंद्र के खिलाफ नहीं है. केंद्र सरकार शीर्ष अदालत के फैसले का सम्मान करेगी.
Exit mobile version