ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों विशेष रुप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 9:18 PM
an image

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों विशेष रुप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”

उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार ‘रमजान’ के एक महीने की इबादत के बाद आता है. हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को पुन: समर्पित करने के साथ ही गरीब और जरुरतमंद लोगों के साथ खुशी बांटना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार हमें आपसी सद्भावना हेतु देश की प्रतिबद्धता को सुदृढ करने और हम में से हर एक को प्रेम और भाईचारे के मार्ग का अनुसरण करने को प्रेरित करता है.
Exit mobile version