जावडेकर ने HRD मंत्रालय का संभाला प्रभार, कहा – स्‍मृति जी के कामों को आगे बढ़ायेंगे

नयी दिल्ली : मंगलवार को कैबिनेट मंत्री के पद पर प्रोन्नत हुए प्रकाश जावडेकर ने आज एचआरडी मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के अच्छे पहल को आगे बढ़ायेंगे. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हमारा मानना है कि बदलाव के लिए सबसे अच्छा हथियार शिक्षा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 10:18 AM
an image

नयी दिल्ली : मंगलवार को कैबिनेट मंत्री के पद पर प्रोन्नत हुए प्रकाश जावडेकर ने आज एचआरडी मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के अच्छे पहल को आगे बढ़ायेंगे. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हमारा मानना है कि बदलाव के लिए सबसे अच्छा हथियार शिक्षा है. हमारा लक्ष्‍य सभी लोगों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है.मंगलवार को मोदी मंत्रिमंडल में बड़ी फेरबदल के बीच 19 नये चेहरों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. वहीं प्रकाश जावडेकर को प्रोन्नति दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 19 नए मंत्रियों को शामिल करने के बाद विभागों में फेरबदल करके सबको चौंका दिया है.

स्मृति ईरानी की जगह पर प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है जबकि स्मृति ईरानी अब कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार और फेरबदल के तहत मंगलवार रात स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास जैसे अहम मंत्रालय से हटाकर कम अहमियत वाले कपडा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई.

Exit mobile version